India News (इंडिया न्यूज), VVIP Chopper Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले की जांच में व्यवसायी श्रवण गुप्ता की ₹16.57 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि रियल्टी फर्म एमजीएफ के प्रबंध निदेशक को अपराध से 3,727 की आय प्राप्त हुई थी।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: राज ठाकरे दिल्ली के लिए हुए रवाना, अमित शाह से करेंगे मुलाकात
ईडी ने क्या कहा
इस मामले को लेकर कहा गया है कि गुप्ता, नवंबर 2019 में कथित तौर पर भारत से भाग गए थे। उनके खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही पहले से ही चल रही है। वह कथित तौर पर दुबई से एमजीएफ चलाता है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि “ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी श्रवण गुप्ता की 16.57 करोड़ की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। अगस्ता वेस्टलैंड की कुर्क की गई संपत्तियां दिल्ली के एक पॉश इलाके में स्थित भूमि/फार्महाउस के रूप में हैं। ईडी ने इससे पहले 2022 में गुप्ता और उनकी पत्नी की 4.05 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। ”
श्रवण गुप्ता के प्रवक्ता ने क्या कहा
ईडी के बयान में कहा गया है कि गुप्ता को “उनके लाभकारी स्वामित्व वाली” कई कंपनियों में अपराध से प्राप्त आय प्राप्त हुई। इसमें कहा गया है कि “अपराध की आय मॉरीशस स्थित एक शेल कंपनी से प्राप्त की गई थी। जिसे अगस्ता स्पा, इटली से रक्षा सौदे में रिश्वत मिली थी।” संघीय एजेंसी पहले ही फरवरी 2022 में मामले में गुप्ता के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर चुकी है। श्रवण गुप्ता के प्रवक्ता ने मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।
ये भी पढ़ें- K Kavitha Case: ईडी का बड़ा बयान, कहा- ‘के कविता ने AAP नेताओं को ₹100 करोड़ का भुगतान किया’