ED Summons Banerjee Couple In Coal Scam
इंडिया न्यूज, कोलकाता:
ED Summons Banerjee Couple In Coal Scam पश्चिम बंगाल (west bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (chief minister mamta banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (abhishek banerjee) और उनकी पत्नी रुजिरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टीएमसी प्रमुख व सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व उनकी पत्नी को कोयला घोटाले (coal scam) में पूछताछ के लिए समन (summon) भेजा है। बता दें कि अभिषेक बनर्जी टीएम के महासचिव हैं। अगले सप्ताह ईडी ने दंपति से पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। पहले भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है।
पहले भी हो चुकी है पूछताछ
कोयला घोटाले में ईडी दोबारा बनर्जी दंपति से पूछताछ करना चाहता है। पहले भी ईडी उनसे कई बार पूछताछ कर चुका है। मामले की लंबे समय से जांच जारी है। अनूप माझी उर्फ लाला इस मामले में मुख्य संदिग्ध है। ईडी दावा कर चुका है अभिषेक ने इस अवैध व्यापार से प्राप्त धन का लाभ उठाया है। वहीं अभिषेक ने सभी आरोपों से इनकार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पिछले साल 15 मार्च को अभिषेक बनर्जी की साली मेनका के पति अंकुश व ससुर पवन अरोड़ा को भी इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।
बैन के बावजूद माफिया करते थे खनन
आसनसोल से लेकर पुरुलिया व बांकुरा और झारखंड में धनबाद से लेकर रामगढ़ तक कोल पट्टी में कई ऐसे खदान हैं जहां खनन का काम बंद था, पर इसके बावजूद खनन माफिया गैर कानूनी तरीके से काम कर रहे थे। नवंबर 2020 में सीबीआई ने ईसीएल के कई अफसरों सहित सीआईएसएफ व रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज दर्ज किया था।
जानिए क्या है मामला
सीबीआई (CBI) की कोलकाता एंटी करप्शन ब्रांच (Kolkata Anti corruption Branch) ने पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में 27 नवंबर 2020 को अवैध खनन व उसकी ढुलाई से जुड़ा केस दर्ज किया था। इन इलाकों में कोल इंडिया लिमिटेड के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ईसीएल को खनन की जिम्मेदारी दी गई थी। ईसीएल की एक टीम ने जांच में पाया कि पट्टे क्षेत्र में व्यापक अवैध कोयला खनन व उसकी ढुलाई हो रही है। इसके बाद यहां बड़े पैमाने पर कोयला बरामद किया गया।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube