- कहा-बिना अनुमति नहीं खोला जाएगा दफ्तर
इंडिया न्यूज, New Delhi News। National Herald Case : जिस नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है, अब उसी मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को ईडी के अधिकारियों ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर को सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि बिना एजेंसी के अनुमति के दफ्तर को नहीं खोला जा सकता।
ईडी दफ्तर के 14 ठिकानों पर कर चुकी छापेमारी
नेशनल हेराल्ड मनी लॉनड्रिंग केस में ईडी की ओर से कार्रवाई जारी है। नेशनल हेराल्ड दफ्तर के 14 ठिकानों पर ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी की। बुधवार को एजेंसी के अधिकारियों ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर को सील किया। साथ ही निर्देशित किया है कि बिना अनुमति दफ्तर को खोला नहीं जाएगा।
कांग्रेस दफ्तर के बाहर सड़क भी सील, मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई
वहीं ईडी की कार्रवाई के बाद सुरक्षा ऐहतियातन कांग्रेस मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही कांग्रेस दफ्तर के बाहर सड़क को सील कर दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस नेता सड़क पर उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : सीजेआई बोले-हमने सुनवाई स्थगित की और आपने सरकार बना ली, उद्धव और शिंदे के वकीलों में तीखी बहस
ये भी पढ़े : राजस्थान में चमड़ी रोग से करीब 3500 गायों की मौत, लगभग 80 हजार बीमार
हमे Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !