देश

NEET Exam Controversy: नीट परीक्षा को लेकर श‍िक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा ऐलान, जांच के लिए बनाई हाईलेवल कमेटी-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज़), NEET Exam Controversy: नीट (NEET) यूजी 2024 की परीक्षा और इसके रिजल्ट को लेकर विवाद जारी था कि मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कराए गई यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का एलान कर दिया। बता दें कि यूजीसी-नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित कराई गई थी और एक दिन बाद यानी 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी गई। वहीं NTA द्वारा आयोजित परिक्षाओं पर उठ रहे सवालों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

भर्तृहरि महताब को बने लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त

रद्द नहीं होगी परीक्षा

गुरुवार को केंद्रीय श‍िक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2024 ) को लेकर उठ रहे सवालों (NEET Exam Controversy ) का जवाब देते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के दौरान अनियमितताओं के आरोपों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के कामकाज की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। उन्होंने आगे कहा कि, नीट परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। विद्यार्थियों का ह‍ित ही हमारी प्राथम‍िकता है। इससे क‍िसी भी कीमत पर समझौता नहीं क‍िया जाएगा। हम NEET एग्‍जाम मामले में एक हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं, जो इस पूरे केस की जांच करेगी। जो भी इसमें दोषी पाए जाएगा, उनके ख‍िलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को दी राहत, इस मामले में मिली जमानत

पटना पुलिस जल्द ही भारत सरकार को रिपोर्ट देगी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ‘मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पारदर्शिता से समझौता नहीं करेंगे। हमें बिहार सरकार से NEET परीक्षा के बारे में जानकारी मिली है पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है और वे जल्द ही भारत सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे। प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि गड़बड़ी कुछ इलाकों तक ही सीमित थीं।’

Ankita Pandey

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago