India News (इंडिया न्यूज़),Eknath Shinde meets PM Modi: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिंदे का परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा। इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात हुई है। इस दौरान मेरा पूरा परिवार मेरे साथ था। प्रधानमंत्री ने इस समीक्षा बैठक में बहुत समय दिया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा,”आज मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात हुई है। इस दौरान मेरा पूरा परिवार मेरे साथ था। प्रधानमंत्री ने इस समीक्षा बैठक में बहुत समय दिया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान राज्य में शुरू हुई प्रकल्प(परियोजनाओं) पर बात हुई। इसके अलावा बारिश और इरशालवाड़ी की घटना समेत कई बातों पर चर्चा हुई।”
बता दें प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए एकनाथ शिंदे का पूरा परिवार पंहुचा था। मुलाकात की तस्वीर में एकनाथ शिंदे के साथ ही उनके पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता शिंदे, बेटा श्रीकांत शिंदे, बहू रुषाली शिंदे और पोता रुद्राक्ष शिंदे मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें – Child Mobile Addiction: इस तरीके से अपने बच्चे की मोबाइल चलाने की लत को करिए दूर….अपनाइए ये टिप्स