India News (इंडिया न्यूज), Eknath Shinde Resigns: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है। 23 नवंबर को आए चुनाव परिणाम में महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीटें जीत ली हैं। जिसके बाद से ही नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (26 नवंबर) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही शिंदे की पूरी कैबिनेट ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अगली सरकार के गठन तक पद संभालने को कहा है। बता दें कि, महायुति में बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट शामिल हैं। वहीं चुनाव नतीजे आने के बाद से शिंदे, अजित पवार और फडणवीस मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा कर रहे हैं।

भाजपा के विधायक दल की बैठक से पहले इस्तीफा

बता दें कि, महाराष्ट्र के सीएम के इस्तीफे के साथ ही नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही चर्चा पर भी विराम लग गया है। माना जा रहा है कि मंगलवार को प्रस्तावित बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद आज ही नए सीएम के नाम का भी ऐलान हो जाएगा। इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार समेत अन्य नेताओं के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे। वहीं इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे और बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान करेंगे।

हसीना के देश में हिंदुओं के साथ ये क्या हो रहा है? चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर बवाल! कट्टरपंथी संगठन जमात का खौफनाक वीडियो

महायुति की बंपर जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजें सामने आ चुके हैं। जहां महायुति (बीजेपी- 132, शिवसेना (शिंदे)- 57 और एनसीपी (अजित)- 41 सीटें) ने बंपर जीत हासिल की है। इस तरह से महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीट में से 230 सीटें जीतकर महायुति ने इतिहास रच दिया है। वहीं महा विकास अघाड़ी (शिवसेना (यूबीटी)- 20 सीटें, कांग्रेस- 16 सीटें और एनसीपी (एसपी)- 10 सीटें) ने बेहद ख़राब प्रदर्शन करते हुए 56 सीटें जीती हैं।

Sambhal Masjid Survey: पुलिसवालों के साथ मुस्लिम इलाके में होने वाला था ये कांड, भीड़ से आ रही थी ऐसी आवाजें, लीक हुआ रूह कंपा देने वाला सच