India News (इंडिया न्यूज), ECI Reply To Congress: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वोटों की संख्या और मतदान प्रतिशत को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने शनिवार (30 नवंबर 2024) को कांग्रेस को एक पत्र भेजते हुए कहा कि मतदान के दौरान पोलिंग एजेंट्स को लगातार मतदान प्रतिशत और कुल वोटरों की संख्या की जानकारी दी जा रही थी। इसके बावजूद यदि कांग्रेस को कोई और शिकायत या जानकारी चाहिए, तो चुनाव आयोग पूरी तरह से उसे विस्तार से सुनने के लिए तैयार है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि शाम 5 बजे के बाद वोटिंग प्रतिशत में अचानक वृद्धि हुई, और रात 11:30 बजे तक यह और बढ़ा। इसके जवाब में आयोग ने साफ कहा है कि वोटिंग प्रतिशत की तय प्रक्रिया के अनुसार ही आंकड़े अपडेट किए गए थे, और जैसे-जैसे आंकड़े मिलते गए, उन्हें पूर्व के आंकड़ों में जोड़ा जाता गया। यानि चुनाव को इस मामले में अब कोई संदेह नहीं है।
चुनाव आयोग ने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसंबर को शाम 5 बजे बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक में कांग्रेस को अपनी शिकायतें और सवाल उठाने का मौका मिलेगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि इलेक्टोरल रोल और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं को सभी पार्टियों के संज्ञान में रखा जाता है और सभी दल इसकी जांच भी करते हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि यदि कांग्रेस के पास कोई और शिकायत या जानकारी हो, तो वह बैठक में अपनी बात रख सकती है।
Delhi Coaching Incident: CBI जांच पर दिल्ली HC सख्त, वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति करने का किया निर्देश
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Digital Fraud and Scam: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की 81 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के हापुड़ जिले के नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में एक दिल दहला देने…
Atul Subhash Case Latest Updates: न्यायमूर्ति नागरत्ना ने टिप्पणी की, "यह कहते हुए खेद हो…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बरुआसागर थाना क्षेत्र में 17 साल पुराना एक चौंकाने वाला…