India News (इंडिया न्यूज़), ECI Action: लोकसभा चुनाव 2024 का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से ही पुरे देश आदर्श आचार संहिता लागू है। इस बिच चुनाव आयोग ने मंगलवार (9 अप्रैल) को तेलंगाना सरकार के 106 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। निर्वाचन आयोग ने इन कर्मचारियों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की है। दरअसल तेलंगाना सरकार के इन कर्मचारियों ने कथित तौर पर बीआरएस की एक बैठक में हिस्सा लिया था। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में बीआरएस की एक बैठक में ये 106 सरकारी कर्मचारी कथित रूप से मौजूद थे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मंगलवार (7 अप्रैल) की रात को एक मैरिज हॉल में हुई बैठक में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी मौजूद थे।
बता दें कि, भाजपा की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत पर चुनाव अधिकारियों का एक फ्लाइंग स्क्वॉड बैठक वाली जगह पर पहुंचे थे। सरकारी कर्मचारियों ने जैसे ही फ्लाइंग स्क्वॉड को देखा, वहां से बहुत से कर्मचारी भाग गए। खैर चुनाव आयोग ने बाद में सीसीटीवी से इन कर्मचारियों की पहचान कर ली। सिद्दीपेट के जिलाधिकारी एम मनू चौधरी जो जिले के चुनाव अधिकारी भी हैं। उन्होंने सोमवार (8 अप्रैल) की देर रात 106 कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए।
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार छापेमारी कर रही हैं। फ्लाइंग स्क्वॉड ने 6 अप्रैल की रात को छापेमारी कर तीन लोगों से चार करोड़ रुपये की जब्त किए। फ्लाइंग स्क्वॉड ने तिरुनेलवेली जाने वाली नेल्लई एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे तीन लोगों से ये रकम जब्त की। इस दौरान टीम के साथ तांबरम रेलवे पुलिस भी थी।
Peter Higgs Dies: भौतिक वैज्ञानिक पीटर हिग्स का 94 वर्ष की आयु में निधन, गॉड पार्टिकल का किया था खोज
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…