देश

Election Commission: कांग्रेस पार्टी के इस नेता को मिला शो कॉज नोटिस, हेमा मालिनी पर दिया था विवादस्पद बयान

India News (इंडिया न्यूज),  Election Commission: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ गई है। चुनाव आयोग ने आज (मंगलवार) भारतीय जनता पार्टी सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

  • लोग अपने विधायकों/सांसदों को क्यों चुनते हैं?
  • उन्हों पीएम मोदी से महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए

क्या कहा था

बता दें कि कुछ दिनों पहले बीजेपी द्वारा शेयर किया गया। जिसमें सुरजेवाला को यह कहते  सुना गया कि लोग अपने विधायकों/सांसदों को क्यों चुनते हैं? ताकि वे (विधायक/सांसद) जनता की आवाज उठा सकें। यह हेमा मालिनी की तरह नहीं है, जिन्हें चाटने के लिए चुना गया था।

Lok Sabha Election 2024: मोदी राज में चीन की हिम्मत….., असम में अमित शाह ने भरी हुंकार

बीजेपी पर आरोप

वहीं सुरजेवाला ने भाजपा आईटी सेल पर क्लिप को ‘विकृत’ करने का आरोप लगयाा था। जिसके बाद उन्होंने लोगों से पूरी क्लिप देखेंने की अपील की थी। आगे उन्होने कहा कि मैंने जो कहा वह यह था कि हम हेमा मालिनी जी का बहुत सम्मान करते हैं, जिन्होंने धर्मेंद्र जी से शादी की है, और इसलिए वह हमारी बहू हैं। मथुरा से लगातार तीसरी बार सांसद बनने की कोशिश कर रहीं मालिनी ने कहा था कि “उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए।”

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

50 minutes ago