Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों का आज एलान हो सकता है। आज गुरुवार दोपहर 12 बजे तारीखों का एलान किया जाएगा। चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। गुजरात चुनाव का एलान इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दो चरणों में गुजरात में चुनाव हो सकता है। दिसंबर के पहले सपताह में मतदान कराया जा सकता है।

चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कसी कमर

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा पहले ही अपनी कमर कस चुकी है। वहीं पंजाब में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इस बार गुजरात मुकाबले में एंट्री कर दी है। जिससे चुनावी माहौल और भी रोचक हो गया है।

AAP ने किया 100 से अधिक उम्मीदवारों का एलान

जानकारी दे दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को 22 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी अब तक अपने कुल 108 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुका है। बता दें कि आप केवल एक ऐसा राजनीतिक दल है जिसने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 100 से अधिक उम्मीदवारों का एलान किया है। गुजरात में विधानसभा 182 सीटें हैं।

Also Read: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर शुरू हुई वोटिंग, इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही बीजेपी