India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand Election Result: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के शानदार प्रदर्शन के लिए राज्य की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी लोकतंत्र की परीक्षा में पास हो गई है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, झारखंड के सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं। झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को 4, CPI(ML)(L) को 2 सीटों पर जीत मिली है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा 21 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई है।
सोरेन ने जीत के बाद कही ये बात
झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद हेमंत सोरेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “झारखंड में हमने लोकतंत्र की परीक्षा पास कर ली है, चुनाव नतीजों के बाद हम अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे।” उन्होंने कहा, “मैं इस शानदार प्रदर्शन के लिए लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।” सोरेन ने यह भी कहा कि झारखंड ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ (अपना राज्य, अपनी सरकार) की पटकथा लिखने के लिए तैयार है। इस बीच, एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा, “सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी बने रहेंगे।”
‘मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर…’ भाई जगमोहन की हार पर बिफरे किरोड़ी ; भितरघात का लगाया आरोप