India News (इंडिया न्यूज़),Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों में वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को मध्य प्रदेश और राजस्थान में बहुमत मिल गया है। वहीं छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। हालांकि इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आज शाम तक हो जाएगा। अब से कुछ ही घंटों में यह तय हो जाएगा कि इन राज्यों में जनता ने किस पार्टी को सत्ता की चाबी सौंपी है।
शुरूआती रूझान में माना गया
अगर हाल ही में जारी हुए एग्जिट पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो उसके मुताबिक, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई गई थी। वहीं, राजस्थान में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। यहां भी अशोक गहलोत सरकार का सीधा मुकाबला बीजेपी से माना जा रहा था। वहीं, छत्तीसगढ़ में कहानी थोड़ी अलग है। विभिन्न एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस वहां जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसी तरह तेलंगाना में भी कांग्रेस की बड़ी जीत के दावे किये जा रहे हैं।
यहां क्लिक करके देखें सबसे तेज चुनावी रिजल्ट
मध्य प्रदेश की 230 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों, तेलंगाना की 119 सीटों और राजस्थान की 199 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है।
मिजोरम में गिनती सोमवार को होगी
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, वोटों की गिनती के लिए मतगणना स्थल पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। और यहां केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास वैध पास होगा। राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया। मिजोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे। यहां वोटों की गिनती सोमवार को होगी।
यह भी पढ़ेंः-
- Election Results 2023 VIP Candidates: दांव पर लगी हैं इन VIP चेहरों की साख, यहां देखें तस्वीरें
- Telangana Assembly Result 2023: कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग पर उठाया बड़ा कदम, इन्हें भेजा हैदराबाद