India News (इंडिया न्यूज़), Bengal Panchayat Election, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज शनिवार, 8 जुलाई सुबह 7 बजे से राज्य के पंचायत की 74 हजार सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग के साथ ही कई जगहों पर भारी हिंसा भी शुरू हो गई है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बयान सामने आया है।

“चुनाव बैलेट बॉक्स से होना चाहिए बुलेट से नहीं”

पश्चिम बंगाल हिंसा पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “मैं सुबह से ही फील्ड में हूं। लोगों ने मेरे काफिले को रोककर मुझसे बात की। उन्होंने, उनके आस-पास हो रही घटनाओं के बारे में बताया। लोगों ने बताया कि गुंडे उन्हें मतदान केंद्र तक नहीं जाने दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आसपास हत्याएं हो रही हैं… ये चिंता का विषय है…चुनाव बैलेट बॉक्स से होना चाहिए, बुलेट से नहीं।”

Also Read: