India News(इंडिया न्यूज),Election War: देश में ये साल और अगला साल चुनावी नजरिए से राजनीतिक पार्टियों के लिए अत्यधिक व्यस्त होने वाला है और है भी। क्योंकि इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सियासी माहौल लगातार गरमा जाता रहा है। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी लगातर चुनावी राज्यों में दौरा कर रहे हैं।
चुनावी मैदान में मुद्दा क्या?
देखा जाए तो इस बार जितने भी चुनाव होने है सबके लिए राजनीतिक पार्टियों के पिटारे में कुछ खास है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि राजनीति में 33% महिला आरक्षण के बाद से ही महिला और OBC की सियासत तेज हो गई है। शायद ही कोई ऐसी रैली हो जिसमें महिला आरक्षण और OBC का जिक्र ना हो दरअसल केद्र की सियासत से लेकर प्रदेश तक की सियासत में OBC वो फैक्टर है। जिसके बलबूते सरकार बनती है।
देखिए हमारी ये रिपोर्ट
चुनाव में OBC फैक्ट
चलिए अब आपको चुनाव में OBC वोट का फैक्ट बतातें है। अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 50 फीसदी से ज्याद OBCहैं तो छत्तीसगढ़ में 40 फीसदी से ज्यादा OBC की आबादी है मध्य प्रदेश की जंग में बीजेपी अभी तक कांग्रेस से आगे दिख रही है तो छत्तीसगढ़ में का क्या माहौल है तो जहिर सी बात है कि, बघेल सरकार के हाथों छत्तीसगढ़ की राजनीति थोड़ी मजबूत दिख रही है। हलाकि, पीएम मोदी के दौरे के बाद जनता का रुख अभी सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़े
- पाकिस्तान की नापाक चाल नाकाम, LOC पर घुसपेठ कर रहे दो आतंकी ढेर
- सपा सांसद एसटी हसन ने बलात्कार की घटनाओं के लिए पोर्न साइटों को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या कहा?