इंडिया न्यूज(India News) Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में चुनाव ना कराए जाने का मुद्दा उठने लगा है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने भी जम्मू-कश्मीर में चुनाव न कराए जाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “जम्मू-कश्मीर में छह साल से चुनाव नहीं हो रहे हैं और एक भी पार्टी इस पर सवाल नहीं उठा रही है। इसलिए, उमर अब्दुल्ला जो कह रहे हैं वह सही है। मुझे दूसरी राजनीतिक पार्टियों से भी यही शिकायत है।”
बता दे कि इससे पहले मंगलवार को गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने जम्मू में प्रदर्शन किया था। उनकी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जम्मू में गरीबों को राशन मिलना बंद हो गया है और इसके साथ ही जम्मू के लोगों पर प्रॉपर्टी टैक्स लगाकर सरकार ने लोगों को परेशान किया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और जम्मू में मंडल आयुक्त के दफ्तर का घेराव किया था।
गुलाम नबी आजाद ने विपक्षी दलों को लेकर कहा कि जब उनकी बात आती है तो एकता की बात करते हैं और जब यहां 6 से 7 साल चुनाव नहीं होते हैं तो एक भी पार्टी आवाज नहीं उठाती।”
वहीं इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि बीजेपी चुनाव कराने से डर रही है क्योंकि जम्मू कश्मीर के लोग उनसे खुश नहीं हैं. अगर लोग खुश और संतुष्ट होते तो क्या आपको नहीं लगता कि केंद्र यहां चुनावों की घोषणा करती.”
“उल्लेखनीय है कि कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी जम्मू और कश्मीर में गुलाम नबी आजाद की बनाई गई एक भारतीय राजनीतिक पार्टी है. 26 अगस्त 2022 को आजाद ने कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। इसके बाद 26 सितंबर 2022 को आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के रूप में अपनी पार्टी लॉन्च की थी।”
India News (इंडिया न्यूज),MP Umaria News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में नौरोजाबाद थाना क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में एक बार फिर छात्र आत्महत्या का…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Accident News: 20 नवंबर को बिहार के आरा में एक…
Attack in Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा ऐसा इलाका है जहां आए दिन हमले होते रहते हैं।…
In Mahabharat Arjun's Death Story: भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को पुनर्जीवित कर मां गंगा के…