पिछले कुछ समय से देश में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों में अधिक रुचि ले रहे है, जिसकी वजह से इनकी डिमांड बाजार में बढ़ रही है, खासकर इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है इस सेगमेंट में अन्य सेगमेंट के मुकाबले बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाले वाहनों की तुलना मे ज्यादा होती है, लेकिन भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में कुछ ऐसे भी मॉडल्स मौजूद हैं, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये से भी कम है चलिए देखते हैं कौन से हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स।
यदि आप एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से कम हो तो आप कोमाकी ब्रांड में अपने लिए एक बेहतर विकल्प की तालाश कर सकते हैं इस कंपनी का Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर 42,500 रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 85 km तक की रेंज दे सकता है वहीं कोमाकी का एक और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Xone भी उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 45,000 रुपये है और यह स्कूटर भी 85 km तक की रेंज देने में समर्थ है साथ ही एक और बढ़िया विकल्प Komaki X2 Vouge भी बाजार में मौजूद है, इस 85 km की रेंज देने वाले स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 47,000 रुपये होती है।
50 हजार रुपये से कम कीमत वाले देश में अन्य कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद हैं इनमें Bounce Infinity E1 भी एक अच्छा ऑपशन हो सकता है इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है वहीं Avon कंपनी का E-Scooters भी बढ़िया ऑपशन है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 49,696 रुपये होती है और यह 65 km तक की रेंज देने में सक्षम है इस प्राइस रेंज में Raftaar Electrica भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का शानदार विकल्प है, जो 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 48,540 रुपये है और साथ ही एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Harper ZX Series-I भी बाजार में मौजूद है, यह 41,999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाता है।
यह भी पढ़ें- Realme 10 Series: मार्केट में जल्द आएगा Realme 10, जानें कीमत और फिचर्स
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…