इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
धनकुबेर कहें या इंजीनियर एलॉन मस्क आज हर क्षेत्र में शानदार काम कर रहे हैं। विज्ञान और तकनीक को लोगों तक पहुंचने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। उनके प्रयासों ने ही आज उन्हें दुनिया का सबसे अमीर शख्स बना दिया है आज वे दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी कारोबारी, निवेशक, आर्किटेक्ट, टेस्ला, इंजीनियर, न्यूरोलिंक, स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक हैं। आइये जानते हैं एलॉन मस्क के वे पांच क्रांतिकारी कदम जिससे दुनिया बदल रही है।
रॉकेट टेक्नोलॉजी की मदद से यात्रा होगी आसान
टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट ने एलॉन मस्क को बहुत प्रभावित किया है। मस्क ने 2018 में इस बात का ऐलान किया था कि वे जल्द ही मंगल ग्रह पर जाने वाले हैं। रॉकेट टेक्नोलॉजी की मदद से मस्क जल्द ही दूसरे ग्रह तक जाने की यात्रा को आसान बनाना चाहते हैं। यह केवल सपना मात्र नहीं है मस्क ने इस क्षेत्र में खुद को साबित कर के भी दिखाया है।
चांद और मंगल ग्रह पर अपना घर
जब मस्क से पूछा गया कि कब तक मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसेगी इस पर ट्वीट करते हुए मस्क ने जवाब दिया है कि साल 2029 तक। मस्क का कहना है कि साल 2060 तक लाखों लोग मंगल ग्रह पर बस चुके होंगे। हमें केवल धरती तक ही सिमित नहीं रहना चाहिए हमें इसके साथ एक मल्टी-प्लेनेटरी दुनिया को भी रचना चाहिए। यदि कभी बाहरी खतरे के कारण धरती तभा भी हो जाती है फर भी इंसानों का अस्तित्व नहीं मिटेगा।
इंसान का दिमाग जुड़ेगा मशीन से
वैसे तो मानव दिमाग बहुत शक्तिशाली है लेकिन यदि इसके साथ किसी चिप को कनेक्ट कर दिया जाए तो आने वाले दिनों में आपको इसका अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते की ये कितना लाभकारी होगा। आप अपने कुछ ख़ास पलों को मेमोरी को सेव कर सकेंगे बिलकुल किसी तस्वीर की तरह कैसा होगा जब आप जो सोचें वो खुद टाइप हो जाए इससे आप कितने कुछ लिखित में सेव कर पाएंगे और जब चाहे पढ़ पाएंगे। ऐसी ही कुछ तकनीक पर मस्क इस समय काम कर रहे हैं।
फ्यूचर कारें जो ले जाएंगी डेस्टिनेशन पर
आने वाला समय फ्यूचर करों का होने वाला है यह तो साफ है। आने वाले समय में हमें बहुत सी करें देखने को मिलने वाली है। जिसमे सबसे प्रमुख ऑटो ड्राइव कार होने वाली है सोचिए आप कार में बैठे और जहां की अपने डेस्टिनेशन एंटर की वह कार खुद बा खुद वहां पहुंच जाएगी। सेल्फ ड्राइविंग की टेक्नोलॉजी पर मस्क जबरदस्त काम कर रहे हैं। इनमे आज टेस्ला का नाम सबसे ऊपर आता है
कार के बाद इलेक्ट्रिक प्लेन्स
अभी बहुत सी कंपनियां जहां अभी तक इलेक्ट्रिक कार बनाने पर अटकी हुई है वहीं एलॉन मस्क इलेक्ट्रिक प्लेन बनाने की बात कर रहे हैं। एलॉन मस्क का कहना है कि हम जमीनी ट्रांसपोर्ट को क्रांतिकारी तरीके से बदलने में भरपूर प्रयाश कर रहे हैं लेकिन इलेक्ट्रिक प्लेन का सपना भी जल्द ही पूरा होगा। इसके लिए अभी हमे बैट्री को और भी बेहतर बनाना होगा और इसकी तकनीक पर और काम करना होगी।
यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370 से लेकर राजीव गांधी तक, जानिए पीएम मोदी के बर्लिन भाषण की मुख्य बातें
यह भी पढ़ें : आज डेनमार्क में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ होगी मीटिंग, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube