India News (इंडिया न्यूज़), Tesla Cybertruck: इस आधुनिक दौर में कुछ भी संभव है. जी हां, ठीक ऐसा ही हो रहा है. अब आपके हांथो में टेस्ला का साइबर ट्रक जल्द ही आने वाला है. दरअसल, दुबई की Caviar नामक एक कंपनी ने एक ऐसा मोबाइल फोन बनाया है. जिसका डिजाइन बिल्कुल टेस्ला के साइबर ट्रक जैसा है. इस नए फोन का नाम Samsung S24 Ultra है. सैमसंग के इस फोन को हूबहू टेस्ला के साइबर ट्रक की तरह बनाने की कोशिश की गई है. यहां तक कि फोन में ट्रक की तरह हेडलाइट और टेललाइट भी दी गई है.
बता दें कि, कई बेहतरीन फीचर्स टेस्ला के साइबर ट्रक की डिजाइन के इस सैमसंग फोन दिए गए हैं. इसमें ट्रक की तरह विंडशील्ड और सनरूफ भी लगाया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक ट्रक की तरह कार्गो का डेक कवर भी दिया गया है. साइबर ट्रक में जिस तरह हेडलाइट और बैकलाइट होती हैं. सैमसंग ने ठीक उसी तरह अपने फोन को EV की मदद से हेडलाइट और टेललाइट से सजाया है. सैमसंग का ये मॉडल कलेक्टर्स के लिए काफी अच्छी चॉइस बन सकता है. साइबर ट्रक की तरह दिखने वाले इस स्मार्टफोन को कई लोग खरीदना चाहेंगे.
ये भी पढ़े- योद्धा से बस्तर द नक्सल स्टोरी तक, इस हफ्ते सिनेमाघरों में धूम मचाएंगी ये फिल्में
बता दें कि, सैमसंग के मोबाइल फोन और टेस्ला व्हीकल्स को चाहने वाले दोनों ही इस फोन को खरीदना चाहेंगे. ये फोन लोगों के हाथों में आने के लिए बाजार में आ गया है. इस फोन की कीमत लगभग 8,770 डॉलर है, यानी भारतीय रुपया के हिसाब से इस फ़ोन की कीमत 7.26 लाख रुपये हो जाती है. इसके महंगे प्राइस के पीछे की वजह इस फोन की कैटेगरी में न्यू लुक मॉडल है. वहीं फ़ोन बनाने वाली कंपनी Caviar का कहना है कि ये फोन पूरी तरह से मेटल से बना हुआ जियोमेट्रिक बॉडी का फोन है.
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने आज ऐतिहासिक क्षण के रूप में पहले खो-खो विश्व…
India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News:लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र के तांतीया गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: मकर संक्रांति का पर्व नजदीक है, और आसमान में…
Acidity: आजकल बहुत से लोग गैस और अपच की समस्या से परेशान हैं। इसके लिए…
Seema Haider Seventh Month Pregnant Dance: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों अपनी…