देश

Elvish Yadav Snake Venom Case: नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की 3 घंटे पूछताछ, फिर बुलाया

India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Snake Venom Case: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव सांप के जहर मामले में मंगलवार देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। इससे पहले एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा था।

वहीं, जानकारी के मुताबिक  यह पूछताछ करीब तीन घंटे चली। इस दौरान सांप के जहर ओपियोइड के संदिग्ध उपयोग, रेव पार्टी को लेकर सवाल किए गए। सूत्रों के अनुसार, एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। हालांकि इस मामले में बिग बॉस विजेता की मुश्किले अभी नहीं थमी है। पुलिस ने एक बार फिर उन्हें पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि इस मामले में जल्द ही नोएडा पुलिस को गिरफ्तार पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल सकती है।

3 नवंबर का है पूरा मामला

बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

पुलिस के अनुसार, तीन नवंबर को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच कोबरा समेत नौ सांपों को छुड़ाया गया और सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी बरामद किया गया।

एल्विश यादव की भूमिका की हो रही है जांच

पुलिस ने कहा कि वे पूरे प्रकरण में एल्विश यादव की भूमिका की जांच कर रहे हैं। एल्विश तीन नवंबर को घटनास्थल पर नहीं पाया गया था। वहीं एल्विश यादव ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से खारीज किया और पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही। यह मामला पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल्स) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया।

मेनका गांधी ने की गिरफ्तार करने की मांग

पीएफए अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता मेनका गांधी ने अवैध रूप से सांप का जहर बेचने में एल्विश यादव की संलिप्तता का आरोप लगाया था और उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी। राजस्थान के कोटा में चार नवंबर को पुलिस ने एल्विश को उस वक्त पूछताछ के लिए कुछ देर रोका था जब वह अपने दोस्तों के साथ एक कार में यात्रा कर रहे थे। कोटा में स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह पता चला कि नोएडा में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज है और इसलिए नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया था।

यह भी पढ़ेंः- 

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

ट्रंप को मिला धोखा! इस अमेरिकी हसीना को बनाया अटॉर्नी जनरल, जानिए क्यों मैट गेट्ज ने वापस लिया अपना नाम

US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…

2 minutes ago

Bihar Weather: कई जिलों में छाया गहरा कोहरा! कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी अपना लेवल, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather:  बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…

9 minutes ago

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

14 minutes ago