India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Snake Venom Case: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव सांप के जहर मामले में मंगलवार देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। इससे पहले एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा था।
वहीं, जानकारी के मुताबिक यह पूछताछ करीब तीन घंटे चली। इस दौरान सांप के जहर ओपियोइड के संदिग्ध उपयोग, रेव पार्टी को लेकर सवाल किए गए। सूत्रों के अनुसार, एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। हालांकि इस मामले में बिग बॉस विजेता की मुश्किले अभी नहीं थमी है। पुलिस ने एक बार फिर उन्हें पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि इस मामले में जल्द ही नोएडा पुलिस को गिरफ्तार पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल सकती है।
बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
पुलिस के अनुसार, तीन नवंबर को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच कोबरा समेत नौ सांपों को छुड़ाया गया और सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी बरामद किया गया।
पुलिस ने कहा कि वे पूरे प्रकरण में एल्विश यादव की भूमिका की जांच कर रहे हैं। एल्विश तीन नवंबर को घटनास्थल पर नहीं पाया गया था। वहीं एल्विश यादव ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से खारीज किया और पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही। यह मामला पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल्स) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया।
पीएफए अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता मेनका गांधी ने अवैध रूप से सांप का जहर बेचने में एल्विश यादव की संलिप्तता का आरोप लगाया था और उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी। राजस्थान के कोटा में चार नवंबर को पुलिस ने एल्विश को उस वक्त पूछताछ के लिए कुछ देर रोका था जब वह अपने दोस्तों के साथ एक कार में यात्रा कर रहे थे। कोटा में स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह पता चला कि नोएडा में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज है और इसलिए नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया था।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…