India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Video: मणिपुर में बिना कपड़ों के दो महिलाओं को घुमाने की शर्मनाक घटना को लेकर पूर् देश में आक्रोश है। हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है। वहीं विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमला बोल रही है। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग भी की जा रही है। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिलाओं के वीडियो को शेयर करने पर आज गुरुवार, 20 जुलाई को रोक लगा दी है।

केंद्र सरकार की ओर से निर्देश जारी

ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें मणिपुरी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर करने पर रोक लगाने को कहा गया है। समाचार एंजेसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि भारतीय कानूनों का पालन करना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अनिवार्य है। क्योंकि फिलहाल मामले की जांच जारी है।

मणिपुर के हालात नहीं हो रहे सामान्य

बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा को दो महीने से ज्यादा का समय बीत गया है। लगातार हालात को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते दिनों इसे लेकर कहा था कि मणिपुर के हालातों में बीते 10 दिनों में सुधार आया है। इसी बीच मणिपुर की दो महिलाओं की न्यूड परेड कराने वाले वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है।