Delhi Airport: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज शनिवार, 1 अप्रैल को कुछ देर के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दी गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि दुबई जाने वाला FedEx का कार्गो विमान के टेक-ऑफ होते ही बाद पक्षी से टकरा गया है। जिसे देखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी।एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान के उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही पक्षी टकरा गया था।
IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद कार्गो विमान के पक्षी से टकरा जाने की खबर के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर शनिवार को इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू कर दी गई थी। IGI के रनवे पर तमाम तैयारियों के बीच विमान की सुरक्षित लैंडिंग की गई। इस पूरी घटना की अब जांच की जा रही है।
उड़ान भरने के साथ ही पक्षी से टकराया विमान
मिली खबर के अनुसार, हवाई अड्डे से 11 बजे दुबई जाने वाली फेडएक्स कार्गो विमान के उड़ान भरते ही तुरंत वह एक पक्षी से टकरा गया। फ्लाइट के पायलट ने तत्काल एटीसी को इसकी सूचना दी। साथ ही एटीसी से वापस लौटने की अनुमति मांगी। जिसके बाद सभी एजेंसियों को एटीसी ने अलर्ट मोड पर रहने को कह दिया।
लैंडिंग के बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य
हवाई अड्डे पर इस सूचना के बाद इमरजेंसी की ऐलान कर दिया गया। जिससे हालात से निपटा जा सके। साथ ही एयरपोर्ट पर फौरन फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस व बाकि के अन्य विभाग के कर्मियों को बुला लिया गया। जिससे अगर कोई अनहोनी हो तो उस स्थिति में क्षति को कम किया जा सके। साथ ही त्वरित कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधिकारी ने बताया, विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद हालात अब पूरी तरह से सामान्य हैं।