इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Encounter Between Terrorists And Security Forces जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आज आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही है। पुलिस के अनुसार अलसुबह मुठभेड़ शुरू हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि पुलवामा जिले के अवंतीपुरा स्थित चरोसा इलाके कल सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी ओवैस राजा मार गिराया था। वह सुभानपोरा बिजबेहाड़ा का निवासी था। पुलिस के अनुसार तीन आतंकी मकाने में छिपे थे जिनमें दो भागने में सफल रहे। नौगाम में ताजा मुठभेड़ अभी जारी है। विस्तृत विवरण का इंतजार है।
बता दें कि सुरक्षाबलों का कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है। इसी के तहत आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली। सुबह आतंकियों के मकान में छिपे होने की सूचना मिली थी। तीनों आतंकी तंग मोहल्ले में एक मकान में छिपे थे। सूचना के आधार पर सर्च अभियान शुरू किया गया और आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया गया। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी। ओवैस के मारे जाने के बाद अन्य दो आतंकी मकान से निकलकर दूसरी जगह में जा छिपे थे।
चरोसा इलाके के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि सुरक्षाबलों ने जिस आतंकी को मार गिराया है वह ओवैस राजा है, जो तीन माह पहले अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों से लापता हो गया था। पुलिस के अनुसार वह लश्कर में शामिल हो गया था। कल तड़के चरोसा इलाके में आतंकियों के दिखने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था।
Also Read :Jammu Kashmir Shopian Incident : सैनिक की हत्या करने वाला आतंकी व ओवरग्राउंड गिरफ्तार
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…