India News (इंडिया न्यूज), Jammu & Kashmir: कश्मीर जोन पुलिस ने 3 जून को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के निहामा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
- पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
- आज सुबह मुठभेड़
- पुलिस ने एक्स पर दी जानकारी