इंडिया न्यूज, श्रीनगर, (Encounter In Anantnag): जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने कल रात आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) के शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शाम को मुठभेड़ शुरू हुई थी। देर रात एचएम २ि टॉप कमांडर निसार खांडे को मार गिराने में कामयाबी मिली। आतंकी के कब्जे से एके 47 राइफल सहित अन्य हथियार मिले हैं। आईजी विजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक नागरिक जख्मी हो गए हैं।

वेरीनाग के ग्वास गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी

पुलिस के अनुसार अनंतनाग जिले में वेरीनाग के ग्वास गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन ा चलाया। तभी कड़ा सुरक्षा घेरा देख वहां मौजूद आतंकियों ने सुरक्षा बलों की तरफ से गोलीबारी करनी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और दोनों और से हुई गोलीबारी में तीन जवान व एक लोकल नागरिक जख्मी हो गए।

मुठभेड़ में घायल हुए चारों लोगों की हालत स्थिर : विजय कुमार

IGP (Kashmir Zone) Vijay Kumar

आईजीपी (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि सुरक्षा बलों ने एचएम े टॉप टाप कमांडर निसार खांडे को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में घायल हुए सभी चारों लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। गलाम मोहिउद्दीन मलिक गोलीबारी नाम का नागरिक गोलीबारी की चपेट में आया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : कश्मीर से नहीं निकाले जाएंगे हिंदू, सुरक्षा के होंगे पुख्ता बंदोबस्त : अमित शाह

ये भी पढ़े : कश्मीर में टारगेट किलिंग से दहशत, 1990 के हालात बनते देख लगातार घाटी छोड़ रहे लोग

ये भी पढ़े : कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका, 2 घायल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube