India News (इंडिया न्यूज़), Pulwama Encounter, दिल्ली: पुलिस ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लैरो-परिगाम इलाके में रविवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। आज सुबह घटनास्थल के दृश्य में घटनास्थल पर तैनात सुरक्षा बलों के वाहन दिखाई दे रहे हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने आगे कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल ड्यूटी पर हैं।

  • पुलिस ने दी जानकारी
  • दो सप्ताह में दूसरी मुठभेड़
  • ऑपरेशन अभी भी जारी

एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी दी है। ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान शामिल हैं। इससे पहले कल कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा था, ”पुलवामा के लैरो-परिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है।

5 अगस्त को भी हुई मुठभेड़

सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने के बारे में खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया था। इसी दौरान रविवार देर रात मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है और फायरिंग चल रही है। हालांकि, कितने आतंकवादी छिपे हैं इसकी जानकारी अभी नहीं है। इसके पहले 5 अगस्त को राजौरी जिले में हुई मुठभेड़ ने सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन में हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़े-