इंडिया न्यूज़, श्रीनगर:
Encounter in rangreth area of srinagar: श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में आज सेना की आतंकवादियों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब सुरक्षाबल (jammu and kashmir police) सैन्य प्रतिष्ठान के नजदीक सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। बता दें कि सेना को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ दहशतगर्द एक्टिव हो रहे हैं। जो कि बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। पुख्ता जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया और अचानक से गोलियों की आवाज आई। सेना ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की लिए भी कहा लेकिन आतंकियों की ओर से हो रही लगातार फायरिंग के चलते सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी और दो आतंकियों का खात्मा कर दिया।
terrorists killed: मारे गए आतंकी की पहचान समीर अहमद तांत्रे के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि समीर बारागाम का रहने वाला युवक था, जो कि पिछले महीने 2 नवंबर को ही देश के खिलाफ एक आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। पुलिस के अनुसार समीर को सी कैटेगरी मेें रखा गया था। सुरक्षाबलों ने परिवार वालों को आतंकी के आत्मसमर्पण के लिए मौके पर बुलाया, लेकिन उनकी समीर ने हथियार डालने की बजाए गोलीबारी (Encounter in rangreth area of srinagar) शुरू कर दी। जब उसने फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में मारा गया। बता दें कि सेना ने शोपियां में लश्कर-ए-ताइबा ( pakistani terrorists) के तीन आतंकियों को मार गिराया था। उस समय उनसे भारी मात्रा में गोला बारूद के अलावा एके-47 समेत दो पिस्टल भी बरामद की गई थी।
jammu and kashmir police, army and crpf: जानकारी मिल रही है कि जैसे ही इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की खबर फैली तो घाटी के बहुत से लोग मौके पर पहुंचना शुरू हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने (army and crpf) सेना को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया। लेकिन सुरक्षाबलों ने संयम का परिचय दिया और आतंकी के परिवार को मौके से लेकर निकल गए।
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather News: दिल्ली समेत देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी…
Bangladesh Government: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा गठित समीक्षा समिति ने रविवार (24 नवंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…
Piles Home Remedies: बवासीर एक ऐसी समस्या है जिससे देश और दुनिया में लाखों लोग…
Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…