India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में अक्सर सुरक्षा बलों का आतंकियों के साथ मुठभेड़ होता रहता है। इस बीच शनिवार (6 जुलाई) सुबह से जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान छुपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक जवान शहीद हो गया। जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने मुठभेड़ में कुलगाम जिले में चार आतंकियों को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ अभी भी जारी है।
बता दें कि, यह कार्रवाई सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत की जा रही है। कुलगाम में पहली मुठभेड़ के कुछ ही घंटों बाद जिले के एक और फ्रिसल गांव के चिंगम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों को इलाके में लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। इन दोनों जगहों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों से मुठभेड़ की सूचना दी थी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ से प्रभावित इलाकों की घेराबंदी कर दी है। इसके अलावा आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
चीन को मुंहतोड़ जवाब देगा यह भारतीय टैंक, इंडियन आर्मी में होगा शामिल
हालिया दिनों में इन इलाकों में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले महीने ही सुरक्षा बलों ने डोडा जिले के गंडोह इलाके में तीन आतंकियों को सफलतापूर्वक मार गिराया था। इससे पहले सुरक्षा बलों ने पुलवामा में दो आतंकियों को मार गिराया था। ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो शीर्ष कमांडर थे। जो पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक घर में फंस गए थे। वे इस घर का इस्तेमाल छिपने के लिए कर रहे थे।
मुहर्रम को लेकर पाकिस्तान में सोशल मीडिया बैन करने की मांग, पीएम से की अपील
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…