Engine Derailed in Panchkula Chandi Mandir चालक व सहायक घायल
इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
Engine Derailed in Panchkula Chandi Mandir: चंडीगढ़ से कालका रेलवे ट्रेक पर चंडी मंदिर के नजदीक एक पावर रेल इंजन अचानक आई तकनीकी खामी के चलते पटरी से उतर गया। इस हादसे में इंजन का चालक और सहायक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। वहीं रेल इंजन की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंजन रिपेयर के लिए इंजीनियरों की विशेष टीम पंजाब के कपूरथला रेल फैक्ट्री से बुलाई गई है। जो आगे का काम देखेगी।
लुधियाना पहुंचा क्षतिग्रस्त इंजन Ludhiana Reach Damaged Engine
Engine Derailed in Panchkula Chandi Mandir: खराब इंजन को दुरूस्त करने के लिए सड़क मार्ग से लुधियाना लोको शेड में पहुंचा दिया गया है जहां लुधियाना इंजीनियरिंग टीम ने रिपेयर का काम शुरू कर दिया है। वहीं रिपेयर कर रही टीम का कहना है कि इंजन की पूरी तरह से रिपेयर कपूरथला रेल फैक्टरी के विशेषज्ञ ही कर पाएंगे इसी लिए उन्हें सूचित कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इंजन ठीक होकर पटरी पर उतार दिया जाएगा।
Connect With Us: Twitter Facebook