India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद लगातार ही दंगाइयों पर कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में पुलिस ने नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है। बताया जा रहा है कि उपद्रवी सिलखो गांव की पहाड़ी के छिपे थे।

  • नूंह आ रहे थे
  • अब तक 188 गिरफ्तार
  • छह लोगों की मौत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि 31 जुलाई की नूंह हिंसा में शामिल 2 दंगाई राजस्थान के रास्ते तावड़ू से होते हुए नूंह आ रहे हैं। इसका पता चलते ही CIA स्टाफ की टीम उनके पीछे लग गई। जब उन्हें तावड़ू के पहाड़ी इलाके में रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

लोगों को चिह्नित कर रही

फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। जिसमें एक दंगाई को गोली लग गई। जिसके बाद दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने जख्मी दंगाई को पकड़ लिया। उसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नूंह पुलिस के मुताबिक निरीक्षक संदीर मोर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस और STF ड्रोन की मदद से पहाड़ियों में छिपे लोगों के ठिकानों को चिह्नित कर रही है।

188 लोगों की गिरफ्तारी

मंगलवार को पहाड़ियों से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को भी पुलिस ने काफी लोगों को इन्हीं पहाड़ियों से हिरासत में लिया। यह सभी नल्हड़ और मेवली गांव के बताए गए हैं। पूछताछ कर साक्ष्य मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी की जाएगी। अभी तक हिंसा में शामिल 188 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

छह लोगों की जान गई

उल्लेखनीय है कि नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से 31 जुलाई दिन सोमवार को निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर विशेष समुदाय के पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस कारण यात्रा स्थगित हो गई थी। हिंसा के दौरान दो होमगार्ड, बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। अब तक नूंह में माहौल पूरी तरह शांत नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़े-