इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
EPFO Latest News : नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2020-21 (FY21) के लिए 24.07 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में 8.50 फीसदी के दर से ब्याज (PF Interest) जमा कर दिया है। इसकी जानकारी EPFO ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है।
1. SMS के जरिए पता कर सकते हैं बैलेंस
ईपीएफओ के पास अगर आपका यूएएन नंबर रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG ( आखरी 3 अक्षर भाषा के लिए है) लिखकर भेजना होगा। आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा। (EPFO Latest News)
पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक एकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक्ड हो। ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक कर सकते हैं। पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी है।
2. missed calls के जरिए जानें बैलेंस मिनटों में
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी ही। ऐसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं पीएफ का बैलेंस-
3. आप चाहे तो Umang ऐप से कर सकते हैं बैलेंस चेक
आप उमंग ऐप के जरिए भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में कितना ब्याज ट्रांसफर हुआ है। आपको सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद में सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डालें। (EPFO Latest News)
Also Read : EPFO E-Nomination Process अब बिना ई-नॉमिनेशन नहीं कर पाएंगे बैलेंस चेक
Also Read : Good News for PF Holders 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खातों में आया ब्याज
India News (इंडिया न्यूज़),Naseem Solanki: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी…
Cause of Tingling in Hands: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास करने…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, दोपहर 12.49 बजे तक,…
India News (इंडिया न्यूज), Vijaypur By-Election: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज), Madhepura Crime: बिहार के मधेपुरा जिले से दिल दहला देने वाली…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: 22 नवंबर 2024 को बालोतरा कस्बे से एक युवती के…