India News ( इंडिया न्यूज़ ) Superstar Dharmendra : बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई अभिनेता है जो इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ( Dharmendra ) की जिसकी दुनिया अभी भी दीवानी है। अपने करियर की शुरुआत से ही वह दर्शकों के दिलों पर राज करते आ रहे हैं। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आज 87 साल की उम्र में भी वह सुपरहिट फिल्म देकर सभी को अपना दीवाना बनाए हुए हैं। वहीं इस लिस्ट में कई ऐसे और अभिनेता भी शामिल है। जो हिट फिल्में दे चुके हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन सभी कलाकारों के नाम।
पहले नंबर पर है धर्मेंद्र
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दें चुके हैं। बता दें साइड रोल निभाकर भी उन्होंने फैंस का दिल जीता है। आज 87 साल की उम्र में भी उन्होंने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अपने किरदार से फैंस को अपना मुरीद बना लिया। एक्टर ने अपने 60 साल के करियर में 93 सुपरहिट फिल्में दी हैं।
दूसरे नंबर पर है जितेंद्र
हिट फिल्में देने वाले एक्टर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जितेंद्र का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने करियर में कुल 69 हिट फिल्में दी है और कुल 209 फिल्मों में काम किया है। एक्टर जितेंद्र की फिल्म के भी फैंस खूब दीवाने रहे हैं।
तीसरे नंबर पर है अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले कलाकारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने अब तक कुल 200 फिल्मों में काम किया और उसमें से 63 फिल्में सुपरहिट रही हैं।
ये भी पढ़ें –