India News (इंडिया न्यूज एक्सक्लूसिव), (जावेद हुसैन), Lawrence Bishnoi Brother Anmol Bishnoi in Don Dawood Ibrahim Party: वीडियो पिछले साल 2023 का बताया जा रहा है, लेकिन इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के तर्ज पर ही लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का छोटा भाई और B गैंग का सबसे खतरनाक ऑर्गनाइज क्राइम को ऑपरेट करने वाला ‘अनमोल बिश्नोई’ (Anmol Bishnoi) किस तरह मस्त होकर पार्टी में शरीक हो रहा है,
दरअसल, अनमोल बिश्नोई यानि छोटा डॉन, लारेंस बिश्नोई का छोटा भाई, जो विदेश में बैठकर लारेंस के B गैंग की पूरी कमान संभाल रहा है। अनमोल इतना खतरनाक है कि हर बड़ी वारदात की साज़िश लेकर उसे अंजाम दिलवाने की जिम्मेदारी खुद संभालता है। सिद्दू मुसेवाला की हत्या से लेकर सलमान खान के घर में हमले और बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड वही है, कौन है ये छोटा डॉन और इसे कितना मुश्किल है भारत लाना?
आपको बता दें कि 1975 की दशक में मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अपने भाई साबिर इब्राहिम के साथ मुंबई के अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एक लकीर खींची थी ठीक उसी अंदाज में साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसका छोटा भाई अनमोल क्राइम की इस अंडरवर्ल्ड दुनिया में अपने टारगेट के साथ अपने दुश्मनों को लगातार कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के जरिए मरवा रहे हैं। अनमोल, लारेंस से 6 साल छोटा है लेकिन जुर्म की दुनिया उसका कद अपने भाई से कई गुणा आगे है। टॉप एजेंसी सूत्रों की माने तो अनमोल की छवि इंटरनेशनल गैंगस्टर की बनती जा रही है।
अनमोल बिश्नोई अपने भाई की तरफ पढ़ने और स्पोर्ट्स में अच्छा था। उसकी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव पंजाब के दुतारावाली के पास अबोहर में हुई। इसके बाद वो कॉलेज में एडमिशन के लिए राजस्थान के माउंट आबू चला गया, वो अच्छा बॉक्सर भी है लेकिन उसने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया।
लॉरेंस के 2015 में जेल जाने के बाद अनमोल ने गैंग की कमान संभाल ली। उसने अबोहर में कुछ लडको का एक गैंग बनाया और वारदात की दुनिया में अपनी छोटी सी दस्तक दे दी। रंगदारी मांगने लगा। 2015 में ही अनमोल को पहली बार हथियारों और कैश के साथ फाजिल्का पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अनमोल काफी लंबे समय तक राजस्थान की जेल में रहा और फिर जेल से रिहा हुआ। 29 मई 2022 को सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के बाद लॉरेंस/अनमोल बिश्नोई/गोल्डी बराड़ का नाम चर्चा में आया। इस हत्याकांड की साजिश बहुत पहले की जा चुकी थी लेकिन इसकी आहत इस हत्याकांड के बाद हुई।
अनमोल इतना शातिर है कि हत्या की पूरी साजिश कर अपने मामा के लड़के सचिन बिश्नोई के साथ हत्या के एक महीने पहले ही नेपाल से दुबई और फिर अज़रबैजान होते हुए डोंकी रूट से अमेरिका फरार हो गया। दोनों ने दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे। दिल्ली पुलिस ने उस पूरे गैंग को भी गिरफ्तार कर लिया जिसने उनके फर्जी पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी।
दावा किया जा रहा है कि साल 2023 अप्रैल का ये वीडियो जिसमे अनमोल अमेरिका में पंजाबी सिंगर कारण औजला की पार्टी में दिखाई दे रहा है। इसके बाद अनमोल कहां है, इसको लेकर किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने का मामला हो या फिर 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग का मामला हो।
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों से खुद अनमोल बिश्नोई बात कर रहा था और उसने शूटरों से कहा था गुरु जी का आदेश है, गुरु जी यानि लारेंस बिश्नोई अब तक जिन वारदातों को अमेरिका में बैठकर अनमोल बिश्नोई ने पूरे सिंडीकेट तरीके से ऑर्गनाइज अंजाम देने का दावा कर चुका है। मुक्तसर के मोबाइल डीलर से रंगदारी, सिद्धु मूसेवाला की हत्या, सलमान खान के गैलक्सी अपार्टमेंट घर के बाहर फायरिंग, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड।
टॉप सूत्रों की माने तो देश की केंद्रीय जांच एजेंसी अनमोल बिश्नोई से जुड़े 18 आपराधिक मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है, जिसे लेकर पिछले साल से लेकर अब तक कई सर्च ऑपरेशन को भी अंजाम दे चुके हैं अनमोल बिश्नोई के क्राइम की वह फेहरिस्त जिसमें एक मामले में जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है। साल 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था। साल 2023 में जांच एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी हाल ही में NIA ने अनमोल को मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल किया और उस पर 10 लाख रुपए का इनाम भी रखा है। अनमोल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है।
Vivian D’sena के सामने रजत दलाल की ताकत पड़ी फीकी, वीडियो में उठा कर पटक…
India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सबसे…
अगर सुबह-सुबह उठते ही दिख जाए इन 10 चीजों में से एक भी, तो समझ…
India News (इंडिया न्यूज),Hindu Population:सनातन धर्म का प्रचार कई वर्षों से पूरे विश्व में किया…
India News (इंडिया न्यूज) Delhi Crime: दिल्ली में आए दिन गोलीबारी खबर सामने आ रही…
Trump Win Impact On India: ट्रंप की जीत को लेकर दुनिया भर में चर्चाएं हैं।…