India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2024: इंडिया न्यूज़ की मंच पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बातचीत के दौरान कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की गई। ऐसे में उनके विचारधारा को भी जाना गया। जिसमें उन्होंने संचार से लेकर राजनीति पर खुलकर बात की गई।
इंडिया न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बात चीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहीं ये बात
इंडिया न्यूज के मंच पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जहां भारत 4G के क्षेत्र में फॉलोवर होता था। 5G में भारत कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। सिंधिया ने कहा कि 6G तकनीक में भारत लीडर बन कर उभरेगा। भारतीय डाक को लेकर उड्डयन मंत्री ने कहा कि डाकखाना आम आदमी के लिए विंडो ऑफ वर्ल्ड हो। उन्होने कहा कि हमने सबसे तीव्र गति से 5G तकनीक से देश को जोड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा विपक्ष का लक्ष्य है सत्ता, हमारा लक्ष्य सेवा करना है।
दिए ये बड़े बयान
- इंडिया न्यूज के मंच पर आने का मिला सौभाग्य-सिंधिया
- पीछे 10 सालों में बड़े परिवर्तन आए- सिंधिया
- आज भारत कदम से कमद मिला कर विश्व के साथ चल रहा- सिंधिया
- 6G में भारत लीडर बनेगा- सिंधिया
- आज भारत 5वीं बड़ी आर्थिक शक्ति बना- सिंधिया
- 4G में हम फॉलोअर्स थे, अब हम नेतृत्व कर रहे हैं- सिंधिया
- डाक सेवा आज जन सेवा बन चुका है- सिंधिया
- डाकखाना आम आदमी के लिए विंडो ऑफ वर्ल्ड हो- सिंधिया
- डाकखाना के जरिए सरकार की हर योजना पहुंच रही- सिंधिया
- नेटवर्क के मामले में हमारी क्वालिटी वर्ल्ड टॉप क्लास- सिंधिया
- नेटवर्क क्वालिटी की सर्विस पर ध्यान देने की जरूरत- सिंधिया
- हमने सबसे तीव्र गति से 5G तकनीक से देश को जोड़ा- सिंधिया
- दूरसंचार क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की जरूरत- सिंधिया
- दूरसंचार तकनीक में हम सबसे आगे होंगे- सिंधिया
- BSNL ने आत्मनिर्भर भारत को अपना मिशन बनाया- सिंधिया
- 3 साल के बाद टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी- सिंधिया
- विश्व के मुकाबले भारत में सबसे कम टेलीकॉम टैरिफ- सिंधिया
- वॉइस का COST आज हमने काफ़ी घटा दिया- सिंधिया
- विपक्ष का लक्ष्य है सत्ता, हमारा लक्ष्य सेवा- सिंधिया
- NDA ने नया इतिहास रचा- सिंधिया
- काम के आधार पर जनता ने तीसरी बार हमें चुना- सिंधिया
- टेलीकॉम सेक्टर में सबसे किफ़ायती भारत है- सिंधिया
- विपक्ष का लक्ष्य है सत्ता, हमारा लक्ष्य सेवा- सिंधिया
- अपने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद- सिंधिया
- मैं गुना के लिए जीवन भर काम करता रहूंगा- सिंधिया
- कर्म करना जीनव का सबसे बड़ा लक्ष्य- सिंधिया
- जीवन में मुश्किल क्षण आते हैं, जूझना पड़ता है- सिंधिया
- अपने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद- सिंधिया
- मैं गुना के लिए जीवन भर काम करता रहूंगा- सिंधिया
- कर्म करना जीनव का सबसे बड़ा लक्ष्य- सिंधिया
‘इमरजेंसी आ गई है, गेट टूट गया है’, सामने आया Rau कोचिंग कांड से तुरंत पहले का वीडियो