India News (इंडिया न्यूज),Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी और आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “4 जून को आने वाले नतीजे चौंकाने वाले होंगे। सीटों की संख्या एग्जिट पोल से भी ज्यादा होगी। देश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का पीएम चुनेगी… 4 जून के बाद विपक्षी दलों के ये सारे नौसिखिए राजकुमार जो परिवारवादी पार्टियों से हैं, गुफाओं की तलाश में होंगे…”