गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो गया है अब 8 दिसंबर को नतीजे आने है उससे यहां देखिए इंडिया न्यूज का एक्जिट पोल

उत्तर गुजरात में किसको कितना वोट शेयर

उत्तर गुजरात में कुल 32 सीटें एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 49%, कांग्रेस को 40%, आप को 6% वोट शेयर मिल रहा है।

गुजरात का एग्जिट पोल

बीजेपी- 44-49%
आप- 19-12%
कांग्रेस-28-32%
अन्य-1-2%

एग्जिट पोल पर गुजरात के मंत्री का बयान

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया से कहा कि एग्जिट पोल में जो सीटें आ रही हैं उससे ज्यादा हम जीतेंगे आप कहीं भी लड़ाई में नहीं है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर और प्रचार करते तो कांग्रेस को और ज्यादा नुकसान होता।