यह बात सच है कि आईब्रो हमारे चेहरे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जब भी हम थ्रेडिंग के लिए पार्लर जाते हैं तो एक बात अक्सर हमारे ध्यान में रहती है कि आईब्रो एकदम सही शेप में रहना चाहिए अगर ये थोड़ा भी इधर- उधर हुआ तो पूरा चेहरा खराब लगने लगता है ऐसे में हम हमेशा ख्याल रखते हैं कि हमारा आईब्रो का शेप एकदम अच्छा और बोल्ड रहे ताकि चेहरे की खूबसूरती बनी रहे-

आईब्रो को ब्रश करें

यदि आप बोल्ड आईब्रो चाहते हैं तो आपको एक काम करना चाहिए  मार्केट में तरह-तरह के आईब्रो ब्रश (spoolie) मिलते हैं यदि आपके पास नहीं है, तो आप हमेशा अपने आईब्रो पर पतले-कंघी वाले ब्रश का इस्तेमाल कीजिए आईब्रो के ब्रश से लगातार इस्तेमाल करने पर आप देखेंगे कि आपके आईब्रो घने और खूबसूरत दिखने लगे हैं।

जानें आईब्रो पेंसिल, पाउडर और जेल में क्या है अंतर , घनी और मोटी आईब्रोज के  लिए किसका करें इस्तेमाल | Difference Between Eyebrow Pencil, Gel And Powder  - Hindi Boldskyजानें आईब्रो पेंसिल, पाउडर और जेल में क्या है अंतर , घनी और मोटी आईब्रोज के  लिए किसका करें इस्तेमाल | Difference Between Eyebrow Pencil, Gel And Powder  - Hindi Boldsky

अरंडी की तेल की मालिश

यदि आपकी आईब्रो पतली हैं तो अरंडी के तेल की मालिश जरूर करें आपको बता दें कि अरंडी के तेल की लगातार मालिश करने से आईब्रो घनी और मोटी हो जाएगी।

बालों के लिए कैस्टर ऑइल के फायदे: अरंडी के तेल से बढ़ाएं बालों की ख़ूबसूरती  | Be Beautiful Indiaबालों के लिए कैस्टर ऑइल के फायदे: अरंडी के तेल से बढ़ाएं बालों की ख़ूबसूरती  | Be Beautiful India

 

 

थ्रेडिंग न करवाएं

आईब्रो को मोटे करने के लिए आप एक काम कर सकते हैं कि आप थ्रेडिंग न करवाएं आईब्रो का अच्छा शेप चाहिए तो आप कुछ दिन तक थ्रेडिंग न करवाएं जब अच्छे से बढ़ जाए तो तभी थ्रेडिंग करवाएं।

ये भी पढ़े- Skin Elasticity: घर में बने ये फेसपैक त्वचा में आएगी कसावट, खत्म हो जांएगी झुर्रियां