Live
Search
Home > देश > ‘Congress पार्टी को तोड़कर एक…’,  क्या सचमुच Faisal Patel कांग्रेस से अलग हो रहे हैं? जानें क्या है बहन मुमताज की राय

‘Congress पार्टी को तोड़कर एक…’,  क्या सचमुच Faisal Patel कांग्रेस से अलग हो रहे हैं? जानें क्या है बहन मुमताज की राय

Faisal Patel Facebook Post: कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे राजनीति काफी गर्म हो चुकी है, इसपर उनकी बहन की क्या राय है आइए जानें.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-29 17:29:57

Faisal Ahmed Patel Post on Congress Party Split: पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. ऐसें में आइए विस्तार से जानें कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या पोस्ट किया है और उनकी बहन मुमताज पटेल का उनके इस पोस्ट पर क्या कहना है?

क्या किया फैसल पटेल ने पोस्ट?

जानकारी के मुताबिक, फैसल अहमद पटेल ने अपने सोशल मीडिया फैसबुक पर पोस्ट किया कि जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे कांग्रेस पार्टी को तोड़कर एक नया ग्रुप बनाने की सोच रहे हैं, जिसका नाम वह ‘कांग्रेस (AP)’ रखेंगें, हो सकता है तो उनकी बहन भी उन्हें जॉइन करें. अब उनके इस पोस्ट के बाद उनकी बहन मुमताज पटेल ने इस दावे पर अपनी सफाई दी है. आइए जानें उन्होंने इस खबर पर क्या प्रतिक्रिया दी है. 

क्या है मुमताज पटेल का कहना?

भाई फैसल अहमद पटेल के इस पोस्ट के बाद मुमताज पटेल ने तुरंत अपने X हैंडल पर इस बाद का खंडन करते हुए कहा कि मेरा किसी पार्टी में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है. मैं यह साफ़ कर दूं कि मेरा किसी नई पॉलिटिकल पार्टी में शामिल होने या किसी नए ग्रुप का हिस्सा बनने का कोई इरादा नहीं है. उनके भाई के विचार और फ़ैसले पूरी तरह से उनके अपने हैं. प्लीज़ मुझे इससे न जोड़ें, थैंक यू.

गांधी परिवार के करीब रह चुकें है अहमद पटेल

अहमद पटेल का परिवार लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है. वह गांधी परिवार के करीबी थे और उन्होंने पार्टी को कई चुनावी जीत दिलाई. उनकी मौत के बाद, उनके बेटे फैसल और बेटी मुमताज पार्टी से जुड़े रहे, लेकिन फैसल के हालिया पोस्ट ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या पार्टी को लेकर परिवार में मतभेद हैं. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पार्टी कर्नाटक में अंदरूनी कलह और बिहार में चुनावी हार से जूझ रही है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?