Fake CBI officer arrested from Mumbai :मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो नकली CBI ऑफिसर बनकर फेक आईडी के साथ लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहा था। पुलिस ने आरोपी को मुंबई स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस ने बताया है कि आरोपी दीपक होटल के रजिस्टर खंगालता था और वहां ठहरे ग्राहकों की डिटेल चेक करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके पहचान पत्र का सत्यापन किया जो फर्जी पाया गया जिसके बाद घरकोपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अबतक कितने लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया है इसकी पूछताछ पुलिस कर रही है। इसके पीछे आरोपी का मकसद क्या था इसकी भी जांच की जाएगी।

 

पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटनाएं

इससे पहले भी नकली सीबीआई अफसर बनकर लोगों को धमकाने का मामला सामने आ चुका है। इससे पहले हरियाणा के पंचकूला से एक ऐसा ही मामले सामने आया था, जिसमे एक पुलिस कांस्टेबल नकली सीबीआई अफसर बन अपने ही रिश्तेदार के कहने पर एक कोठी मालिक को धमकाने पहुंच गया, और उसे कोठी खाली करने को कहा। दरअसल, जांच के बाद सामने आई जानकारी में बताया गया कि आरोपी के रिश्तेदार और कोठी मालिक के बीच में किसी बात को लेकर विवाद था। जिसके बाद उन्होंने आरोपी के साथ प्लानिंग कर ऐसे कारनामे किए। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। इसके अलावे उसे पुलिस कांस्टेबल के पद से भी निलंबित किया गया।