India News (इंडिया न्यूज़), Fake CBI Officer: मुंबई पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। जो कि यह अधिकारी का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐठता था। साथ ही इसको लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को सीबीआई का अधिकारी बता रहा था। उस पर आरोप लगा है कि उसने टैक्सी चालक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठे हैं। इसके साथ ही मंगलवार को पुलिस ने बताया कि हाल ही में एक टैक्सी चालक इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसमें चालक ने बताया कि “आज मेरी गाड़ी में एक आदमी बैठा था, जो कि खुद को सीबाआई का अधिकारी बता रहा था। उसने मेरे बेटे की नौकरी लगवाने को लेकर एक लाख रूपये की मांग की। मैंने उसे 15 हजार रुपये दे दिए है और बाकी पैसे बाद में देने का वादा कर मैरीन ड्राइव पर छोड़ दिया है। जिसके बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाया और बाकी पैसे देने को कहकर बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है।
पहले भी ऐसा ही मामला मुंबई से आ चुका है जिसमें फर्जी सीबीआई आधिकारी बन कर आए बदमाशों ने एक व्यापारी के दफ्तर में छापा के नाम पर लूटपाट की थी। बताया गया था कि बदमाशों ने बंदूक के बल पर खुलेआम 50 लाख रुपये की लूट-पाट की थी। यह घटना पिछले साल जुलाई के महीने में हुई जब एक व्यापारी ने गोरेगांव के अपने ऑफिस में था, तभी एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में आये 6-7 लोग सीबीआई अधिकारी बताकर ऑफिस में घुस गए और लुटपाट को अंजाम दिया।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…