India News (इंडिया न्यूज), Reservation Row: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो को लेकर रविवार (28 अप्रैल) को दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस वीडियो में कथित तौर पर भाजपा नेता अमित शाह एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म करने की बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस फेक वीडियो को फैलाने के मामले में गृह मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सूत्रों केअनुसार इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करने वाले लोगों के खिलाफ देशभर में कार्रवाई हो सकती है।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
दिल्ली पुलिस के एफआईआर के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह के इस फर्जी वीडियो को फैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साइबर विंग ने आईपीसी की धारा 153/153A/465/469/171G और आईटी एक्ट की धारा 66C के तहत एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, फर्जी वीडियो में भाजपा नेता अमित शाह को यह कहते हुए दिखाया गया है कि सरकार बनते ही एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री ने सरकार बनते ही मुस्लिम समुदाय को मिलने वाले आरक्षण को हटाने की बात कही थी।
अमित शाह ने फर्जी वीडियो पर क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले पर कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण को लेकर देशवासियों को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देकर और एससी-एसटी और ओबीसी को आरक्षण से वंचित करके आरक्षण खत्म करने की कोशिश की है।’ जामिया और एएमयू जैसे संस्थानों में आरक्षण, लेकिन ये मोदी जी की गारंटी है कि जब तक बीजेपी है, कांग्रेस आरक्षण को छू भी नहीं पाएगी।
Parineeti Chopra: ‘बस वजन घटाया…’, परिणीति चोपड़ा ने अपनी सबसे बड़ी गलती का किया खुलासा -India News