India News (इंडिया न्यूज), Indore Airport: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर शुक्रवार (21 जून) को बम की झूठी धमकी मिली। जिसके बाद इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजकर एयरपोर्ट परिसर में बम विस्फोट की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अधिकारियों को ईमेल मिला है कि कुछ लोग एयरपोर्ट पर बम लगाने जा रहे हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं और अभ्यास भी किया गया है। अभ्यास में स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ भी शामिल थी।
आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की जांच के बाद यह धमकी झूठी निकली। उन्होंने कहा कि धमकी भरे मेल के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले 19 जून को मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या बाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आलोक कुमार शर्मा जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और बाद में उन्होंने जिले के एरोड्रम पुलिस स्टेशन को मामले की सूचना दी।
पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीना ने कहा कि मंगलवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी को देवी अहिल्या बाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। ईमेल में देश के अन्य शहरों के नाम भी हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिले के एरोड्रम पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई। इस पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जीमेल अथॉरिटी से मामले की जानकारी मांगी है।
Rahul Gandhi Visit: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंच…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी…
Bad Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप इसी बात से…
Supaul Firing News: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को पेट्रोल पंप मैनेजर दीप नारायण…
India News (इंडिया न्यूज़),Manoj Tiwari News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी…
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में अपनी सास से बिछड़कर बहू फूट-फूटकर रोने लगती है।…