India News (इंडिया न्यूज़), Farmar Protest: किसान आंदोलन (Farmer’s Protest) को लेकर हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकतर क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर, मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (Internet Service), बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। बता दें कि, यह आदेश 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) टी वी एस एन प्रसाद ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक और सीआईडी द्वारा यह जानकारी मिली है कि किसानों ने जिस मार्च या प्रदर्शन का आह्वान किया है उस दौरान अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले में तनाव फैल सकता है, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है और वहां शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है।
सचिव ने कहा कि इस दौरान इन जिलों में इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर भड़काउं बातें फैलाई जा सकती हैं और अफवाहें फैलाई जा सकती हैं। लोगों तक यह अफवाह सोशल मीडिया और मेसेज सर्विस के जरिए फैलाई जा सकती है। गलत जानकारी और अफवाह के लिए व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मोबाइल फोन और एसएमएस का दुरुपयोग किया जा सकता है जिससे हिंसक गतिविधि होने और उसमें जानमाल को गभीर नुकसान हो सकता है। इस दौरान निजी और सावर्जनिक संपत्तियों की भी क्षति हो सकती है।
टी वी एस एन प्रसाद ने आगे कहा कि ”मुझे प्राप्त अधिकार के तहत हरियाणा के गृह सचिव होने के नाते मैं टेलीकॉम सर्विस पर अस्थायी रोक लगाता हूं। इसके तहत अंबाला कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंदल हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सेवा (2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए और जीपीआरएस), बल्क मेसेज (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज) और डोंगल सर्विस पर रोक लगी रहेगी. टेलीकॉम सर्विस प्रदाता को निर्देश दिया गया है कि, वे इस आदेश का पालन करें।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…