Farmer’s Death: मधुमक्खी बनी किसान के जान की दूश्मन, जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज़), Farmer’s Death: भोपाल से एक मामला सामने आया है जिसमे एक 22 वर्षीय किसान ने बुधवार रात बेरासिया इलाके में पानी पीते समय एक मधुमक्खी को निगल लिया। जिसके बाद मधुमक्खी ने उसकी जीभ और भोजन नली पर डंक मार दिया। जिसके बाद किसान ने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी (Farmer’s Death) मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

इल मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, बैरसिया के मानपुरा चक गांव का रहने वाला मृतक हिरेंद्र सिंह (22) खेत में मजदूरी करता था। उसके भाई मलखान सिंह ने पुलिस को बताया कि, बुधवार रात करीब 9 बजे हिरेंद्र ने खाना खाया और फिर पानी पिया। अंधेरा होने के कारण वह यह नहीं देख सका कि पानी के गिलास में मधुमक्खी है और उसने पानी पी लिया। जब उसने उसे निगला तो मधुमक्खी जीवित थी। उन्होंने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की।

मामले की जांच जारी

जिसके बाद मलखान, हिरेंद्र के नियोक्ता हिम्मत सिंह धाकड़ के साथ उसे बैरसिया के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन हिरेंद्र को निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाज के दौरान मधुमक्खी उल्टी के साथ बाहर आ गई। पुलिस ने कहा कि, ऐसा संदेह है कि मधुमक्खी ने मृतक को काट लिया, जिसके कारण सूजन हो गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़े-

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

UP Weather Update: ठंड में तेजी से बदलाव, घने कोहरे के साथ तापमान में भरी गिरावट, जाने मौसम का पूरा मिजाज

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा…

4 mins ago

निर्वस्त्र रहते हैं नागा साधु, जानिए क्या है महिला नागा साधुओं में कपडे को लेकर नियम?

Mahila Naga Sadhu: सनातन धर्म में नागा साधुओं की परंपरा बहुत प्राचीन है। इनका नग्न…

9 mins ago

गंभीर स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, कई जगहों पर AQI ने पार किया 500 का आकड़ा, प्रदुषण को देखते हुए स्कूल बंद

Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…

1 hour ago