देश

Farmers Protest 2024: आज दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; ये रास्ते रहेंगे बंद

Farmers Protest 2024: मंगलवार को किसान संगठनों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाना है. इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही एपीजे और डीपीएस समेत कई स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।

एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा गौतमबुद्धनगर से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जाएगी. जिसके चलते गौतमबुद्ध नगर को दिल्ली बॉर्डर से जोड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।

ट्रैफिक एडवाइजरी में सलाह दी गई है कि आम लोग जाम से बचने के लिए जितना हो सके मेट्रो का इस्तेमाल करें. यातायात के कारण किसी भी असुविधा की स्थिति में आप पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9971 00 90001 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये रास्ते रहेंगे बंद

  • यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली तक तथा सिरसा से परीचौक होते हुए सूरजपुर तक मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • एडवाइजरी के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाई साइड से राउंडअबाउट सेक्टर 15 से संदीप पेपर मिल चौक, झुनपुरा होते हुए जा सकते हैं।
  • कालिंदी कुंज से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होते हुए जा सकेंगे। यमुना एक्सप्रेसवे का उपयोग करके दिल्ली जाने वाले वाहन जेवर टोल प्लाजा से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होते हुए जा सकेंगे।
  • सिरसा परी चौक से होकर दिल्ली जाने वाला यातायात पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा में उतरकर दादरी डासना रोड से जा सकेगा। इस दौरान आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित मार्गों से भेजा जाएगा।
  • रोहतक रोड से बहादुरगढ़, रोहतक की ओर जाने वाले भारी, वाणिज्यिक वाहनों, ट्रकों को नजफगढ़ झरोदा सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए नांगियोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
  • रोहतक रोड से बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने के इच्छुक कारें और एलजीवी निम्नलिखित मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। पीवीसी रेड लाइट से झरोदा नाला चौराहे तक बाएं मुड़ें और नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक दाएं मुड़ें और बहादुरगढ़ पहुंचें।
  • हिरणकुदना गांव की ओर बाएं मुड़ें दाएं मुड़ें दिचाऊं कलां हिरणकुदना रोड (5 किमी) – दिचाऊं कलां गांव – नांगलोई स्टैंड – बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड – दिल्ली गेट स्टैंड – दाएं मुड़ें छावला स्टैंड – दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड – बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड – झारोदा गांव – झारोदा की सीमा बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर पहुंचती है।
  • नांगलोई की ओर बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (13 किमी) नांगलोई स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड-दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झारोदा बॉर्डर तक पहुंचें।
  • पंजाबी बाग से बहादुरगढ़ की ओर आने वाले मोटर चालक (कारें) पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें, दाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (8 किमी) तक, उत्तम नगर चौक – द्वारका मोड़ – तुरा मंडी – नजफगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें – छावला स्टैंड – दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड – मुड़ें दाएं बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झारोदा बॉर्डर बहादुरगढ़ (एचआर) के पास।
  • हरियाणा जाने के लिए भी बदल दिए गए हैं।  चार मार्ग हैं जिनमें डाबर चौक, मोहन नगर गाजियाबाद, हापुड रोड, जीटी रोड, दिल्ली, मेरठ एक्सप्रेसवे, डासना ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यात्रा की जा सकती है। इंद्रपुरी लोनी, पंच लोक मंडोला, मसूरी खेकड़ा तक लगभग 29 किलोमीटर की दूरी पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस द्वारा पहुंचा जा सकता है।
  • इसके अलावा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे की पुवा से पंच लोक मंडोला मसूरी खेकड़ा ईस्ट पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन को भी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के माध्यम से मंडोला मसूरी क्रैब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस तक जा सकते हैं।
  • पंजाबी बाग की ओर आने वाले सभी वाहन चालक पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ेंगे और वहां से दाएं मुड़कर नजफगढ़ रोड की ओर जाएंगे जो 8 किलोमीटर तक है।

    वैकल्पिक मार्ग:

    1. गाज़ीपुर बॉर्डर

    गाजियाबाद की ओर जा रहे हैं लोग के लिए अक्षरधाम के पास पुश्ता रोड > पटपड़गंज रोड > मदर डेयरी रोड > चौधरी चरण सिंह मार्ग > आनंद विहार आईएसबीटी > महाराजपुर या अप्सरा बॉर्डर (गाजियाबाद) से बाहर निकलें।

    2. सिंघू और टिकरी बॉर्डर

    विकल्प 1: निकास 1 एनएच-44 > अलीपुर कट > शनि मंदिर > पल्ला बख्तावरपुर रोड वाई-प्वाइंट > दहिसरा विलेज रोड > एमसीडी टोल दहिसरा > जट्टी कलां रोड > सिंघू स्टेडियम > एनएच-44 सोनीपत की ओर

    विकल्प 2: निकास 2 एनएच-44 > डीएसआईआईडीसी चौराहा > हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट > सेक्टर-ए/5 रेड लाइट > रामदेव चौक > पियाउ मनियारी बॉर्डर (हरियाणा में प्रवेश) > एनएच-44

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

राजस्थान यूनिवर्सिटी में गरजा NSUI, 12 से ज्यादा कार्यकर्ता हिरासत में

India News (इंडिया न्यूज)NSUI Protest in Jaipur Today: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के नेतृत्व…

54 seconds ago

Rajasthan Farmer Death: खेत पर टापरी बनाते समय किसान की दुखद मौत, परिवार में मचा हड़कंप

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Farmer Dead: हिंडोली थाना क्षेत्र के उमर गांव के पास…

1 minute ago

MP ED Action: इंदौर में ED का बड़ा एक्शन, रुचि सोया के पूर्व मालिकों के ठिकानों पर मारा छापा

India News (इंडिया न्यूज),MP ED Action: इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर…

2 minutes ago

FIR के बाद राहुल गांधी पर टूटी एक और मुसीबत? रोती हुई महिला ने सुनाई कांग्रेस नेता की करतूत, आग बबुला हुआ ये पावरफुल नेता

नागालैंड से बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने इस घटना को लेकर शिकायत पत्र भी लिखा…

6 minutes ago