इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Farmers Protest at Singhu Border: करीब 11 महीने से दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से खबर आ रही है कि सिंघु बॉर्डर पर कुछ लोगों ने बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास किया है। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हल्के बल को प्रयोग करते हुए इस घटना को बढ़ने से पहले ही रोक दिया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास किया जिसको लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए इसे बढ़ने से बचा लिया है।
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान- अखिलेश यादव होंगे यूपी के अगले मुख्यमंत्री
कुंडली बार्डर पर दलित युवक की कर दी थी हत्या Farmers Protest at Singhu Border
बीते दिनों कुंडली बार्डर पर पंजाब के दलित युवक लखबीर की नृशंस हत्या कर दी गई थी। निहंगों ने उन पर गुरुग्रंथ की बेदअबी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की थी। इसके बाद बुधवार यानि आज लखबीर की आत्मा की शांति के लिए स्वजन यूपी के लोगों को साथ लेकर कुंडली बार्डर पर उसी जगह हवन करने जा रहे थे जहां पर लखबीर की हत्या की गई थी।
निहंगों को नरेला में पुलिस ने रोका Farmers Protest at Singhu Border
महापंचायत के चलते आज हत्या वाली जगह पर भारी संख्या में निहंग मौजूद हैं। दोनों पक्षों में टकराव न हो इसलिए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नरेला में पुलिस की ओर से उन्हें रोक लिया गया। निहंग सिंघु बार्डर पर जाने के लिए जिद कर रहे थे। पुलिस के बार-बार समझाने पर भी जब वह नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। इस लाठीचार्ज में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। लाठीचार्ज के बाद भी ये लोग कुंडली बार्डर पर जाने की जिद करते करते हुए सड़क पर बैठ गए हैं। इनकी संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए भारी संख्या में पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद हैं।
Read More: पेगासस स्पाइवेयर क्या है?
Connect With Us: Twitter Facebook