India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज (गुरुवार) दूसरे दिन रहा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। जिससे सीमाओं के पास यातायात की भीड़ के कारण स्थानीय निवासियों को असुविधा हुई। इस बीच, किसान संगठनों ने अपनी शिकायतों को दूर करने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार के साथ बैठक बुलाने की योजना की घोषणा की। पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों को तितर-बितर करने और बुधवार को अपना ‘दिल्ली चलो’ विरोध जारी रखने के लिए पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे।

अन्नदाता और सरकार के बीच चल रहे इस जंग को लेकर आज इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाब कुछ इस प्रकार है।

सवाल- किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली की घेराबंदी और हंगामा करना क्या ठीक है?
जबाव-

A. हां- 28.79%
B. नहीं- 66.50%
C.कह नहीं सकते-4.71%

सवाल- किसान आंदोलन की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?
जबाव-

A. हक की लड़ाई- 45.00%
B. सियासी साज़िश- 12.70%
C. चुनावी कनेक्शन-39.00%
D. कह नहीं सकतें-3.30%

सवाल- क्या सरकार को किसानों को एमएसपी की गारंटी दे देनी चाहिए?
जबाव-

A. हां – 72.65%
B. नहीं- 20.75%
C. कह नहीं सकते-6.60%

सवाल- क्या किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मुक़दमें व़ापस ले लिए जानें चाहिए?
जबाव-

A. हां – 63.69%
B. नहीं- 26.41%
C. कह नहीं सकते-9.90%

आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।

Also Read: