India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर अब सरकार ने लगातार किसानों से बातचीत कर रही है। आज गुरुवार की शाम 5 बजे चंडीगढ़ में किसानों और सरकार के बीच एक बार फिर बैठक होनी है। किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से बातचीत के निमंत्रण की चिट्ठी मिली है। अनुराग ठाकुर की चिट्ठी और सकारात्मक बयान के बाद किसान नेता तीसरे बार की बैठक के लिए तैयार हुए हैं।
3 केंद्रीय मंत्री बैठक में होंगे शामिल
होने वाले बैठक को लेकर किसान नेताओं ने कहा कि, केंद्र सरकार के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शंभू बॉर्डर पर बने हालात को सामान्य कर दिया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि गुरुवार को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय और अर्जुन मुंडा शामिल रहेंगे।
किसान बातचीत के लिए क्यों नहीं थे तैयार
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने अपने बयान में कहा कि, हमें अनुराग ठाकुर के बयान के बारे में पता चला, उसके बाद हमने अपने दोनों किसान नेताओं से फोरम पर बात की और जनादेश लिया कि अगर सरकार बात करना चाहती है तो हम बात करें। लेकिन जिस तरह की पुलिसिया कार्रवाई हो रही थी उससे लगा कि केंद्र सरकार हमसे बात नहीं करना चाहती। जिस तरह से हम पर ड्रोन से गोलाबारी की जा रही थी। इसी के वजह से हम बात करने को तैयार नहीं थे।
किसानों को भड़काने की हो रही कोशिश
आगे उन्होंने कहा कि, पंजाब पुलिस के अधिकारी हमें गोलाबारी के संबंध में हरियाणा सरकार से बात करने के लिए आगे ले गए, लेकिन उसी दौरान किसान नेताओं को निशाना बनाकर रबर की गोलियां चलाई बरसाई गईं। इसी वजह से हम कह रहे हैं कि केंद्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है। जब हम कह रहे हैं कि हम शांति से बैठेंगे और आगे नहीं बढ़ेंगे तो केंद्र सरकार को हम पर गोलाबारी नहीं चलानी चाहिए। केंद्र सरकार हमें भड़काने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा पुलिस हम पर गोलाबारी और फायरिंग नहीं कर रही है बल्कि अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। देश में अर्धसैनिक बलों की तैनाती तभी की जाती है जब कोई आपात स्थिति होती है। यूपी में हमारा समर्थन कर रहे किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है। लेकिन ऐसे हालात में भी हम बातचीत बंद नहीं करेंगे। हम टकराव नहीं चाहते। हम कल भी शंभू बॉर्डर पर शांति से बैठेंगे। हमारा प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि जब किसान शांति से बैठे हैं तो अर्धसैनिक बलों को उन पर गोलाबारी नहीं करनी चाहिए।
ये भी पढ़े-
- Aaj Ka Rashifal: आज का दिन इन राशियों के लिए बेहद खास, जानें क्या कहता है आपका राशिफल
- Petrol Diesel Price: कई शहरों में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, चेक करें देशभर में कच्चे तेल का भाव