India News ( इंडिया न्यूज़ ) Farrey Trailer Out : बाॅलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) ने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से एक अलग ही पहचान बनाई हुई है। बता दें सलमान खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज भी सिक्का चलता है। वहीं अब उनकी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री भी अपने मामू के नक्शे कदम कर चलकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने फिल्म ‘फर्रे’ ( Farrey ) से बाॅलीवुड में डेब्यू किया हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। सामने आए ट्रेलर में सलामन की भांजी अलिजेह की एक्टिंग देख हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ दिख रहा हैं।

फिल्म ‘फर्रे’ का ट्रेलर हुआ आउट

फिल्म ‘फर्रे’ के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका ऑफिशल ट्रेलर रिलीज किया है। 2 मिनट और 27 सेकंड के वीडियो में अलीजेह अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। ट्रायल में वो एक टीनएजर के किरदार में नजर आ रही हैं, जो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है, लेकिन पढ़ाई में खूब तेज।इसलिए वह आईआईटी से पढ़ाई कर के खूब पैसा कमाना चाहती हैं। इसमें सौमेंंद्र पढी भी अहम किरदार में हैं।

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और एथेना ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ जेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी भी अहम किरदारों में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – Aishwarya Rai Birthday: बेटी और मां के साथ ऐश्वर्या राय ने मनाया 50वां बर्थडे, इमोशनल हुई एक्ट्रेस, देखें वीडियो