आज हम आपको मात्र 3 आसान स्‍टेप्‍स में घर पर ही चुकंदर से फेशियल करने का तरीका बताएंगे, इससे आपका चेहरा चमक भी उठेगा और चेहरे पर गुलाबी निखार भी आ जाएगा सबसे अच्‍छी बात है कि आप घर पर खुद से यह फेशियल कर सकती हैं और इसमें आपको मात्र 20 से 25 मिनट का समय लगता है। तो चलिए जानते हैं फेशियल करने का आसान तरीका।

1.फेशियल टोनर
सामग्री

1 कप चुकंदर का रस
1 कप गुलाब जल
1 विटामिन-ई ऑयल
1 स्‍प्रे बॉटल

फेशियल टोनर की विधि

सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
इसके बाद आप चुकंदर के रस में गुलाब जल को मिक्स करें।
फिर आप विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके इस मिश्रण में डालें।
फिर इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में डाल लें और चेहरे पर टोनर की तरह इस्तेमाल करें।

2.फेशियल स्क्रब
सामग्री

1 छोटा चम्‍मच चुकंदर का पाउडर
1 छोटा चम्‍मच दूध

फेशियल स्क्रब की विधि

चुकंदर को कद्दूकस कर लें और फिर उसे सुखाकर पाउडर बना लें।
फिर दूध में इस पाउडर को मिक्स करें और इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब करें।
2 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

3.फेशियल फेसपैक
सामग्री

1 बड़ा चम्‍मच चुकंदर पाउडर
1 छोटा चम्‍मच बेसन
1 छोटा चम्‍मच शहद
1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

फेशियल फेसपैक की विधि

एक बाउल में चुकंदर पाउडर, बेसन, शहद, एलोवेरा जेल और गुलाब जल आदि डालें और मिक्स करके इससे फेस पैक तैयार कर लें।
अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को वॉश कर लें। चेहरे को वॉश करने के बाद आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्‍चराइजर लगाएं और चेहरे की लाइट मसाज करें।