ग्रीन कलर आजकल हम महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है ग्रीन कलर में न केवल वेस्टर्न आउटफिट्स ही नहीं बल्कि एथनिक आउटफिट्स को भी देखा जा रहा है। बॉलीवुड में ऐसी बहुत सारी सेलिब्रिटीज हैं, जिन्हें ग्रीन आउटफिट्स में देखा जा रहा है इनमें से कुछ वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं तो कुछ एथनिक लुक में अगर आप ग्रीन कलर में अपने लिए एथनिक लुक तलाश रही हैं, तो आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट ग्रीन एथनिक आउटफिट्स की झलक दिखाएंगे, जिनसे आप स्टाइल टिप्स ले सकती हैं-
इस तस्वीर में रकुल प्रीत इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं रकुल ने ‘द लिटिल ब्लैक बो’ फैशन ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ बांधनी प्रिंट वाला प्लाजो पहना हुआ है और ब्रालेट ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की एथनिक जैकेट कैरी की है।
रकुल का यह लुक बहुत ही डिफरेंट नजर आ रहा है अगर आपको भी ग्रीन कलर में इंडो-वेस्टर्न लुक की तलाश है तो आप इस तरह के लुक को अपने अंदाज में कस्टमाइज करके कैरी कर सकती हैं।
आप अगर ब्रालेट ब्लाउज कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो उसकी जगह पर आप क्रॉप टॉप भी क्लब कर सकती हैं, साथ ही आप ब्लेजर की जगह पर श्रग या केप भी पहन सकती हैं।
इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर ने ग्रीन कलर की लहंगा स्कर्ट पहनी है, फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन की है इस लहंगा स्कर्ट के साथ जाह्नवी ने स्टाइलिश चोली भी पहनी हुई है आप चाहें तो इस तरह की लहंगा स्कर्ट के साथ आप क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती है।
बाजार में आपको इस तरह की लहंगा स्कर्ट में ढेरों वैरायटी मिल जाएगी और आप इस तरह की स्कर्ट किसी अच्छे टेलर से स्टिच भी करवा सकती हैं।
आप क्रेप, शिफॉन और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक से इस तरह की लहंगा स्कर्ट बनवा सकती हैं।
बनारसी सिल्क लहंगा काफी समय से ट्रेंड में है और इस तरह का लहंगा घर पर रखी किसी पुरानी साड़ी से ही बनवा सकती हैं अगर आपको ग्रीन सिल्क लहंगा कैरी करना है, तो आपको इस तस्वीर को देखना चाहिए एक्ट्रेस शायनी गुप्ता ने फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना हुआ हैं।
आप अगर पूरा ग्रीन लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप ग्रीन लहंगे के साथ रेड, पिंक और येलो बनारसी सिल्क फैब्रिक की चोली कैरी कर सकती हैं।
बाजार में तो आपको इस तरह का लहंगा मिल ही जाएगा, मगर आप किसी अच्छे फैशन डिजाइनर से भी ऐसा लहंगा स्टिच करवा सकती हैं।
Woman Stealing Milk in Burqa: सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल हो या कोई दुकान इन सभी…
इंटरव्यू के दौरान मेहविश हयात से पूछा गया कि उन्हें किस तरह का साथी चाहिए।…
India News (इंडिया न्यूज), Vaikuntha Chaturdashi: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में वैंकुंठ चतुर्दशी की…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने टोंक…
Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने 10+2 बी.टेक एंट्री परमानेंट कमीशन जुलाई 2025 बैच…
India News (इंडिया न्यूज़),Sanjauli Mosque Latest Update: शनिवार को नगर निगम आयुक्त की अदालत में…